स्वागत है आपके आर्टिकल पढ़ो के इस एक्सप्लोरिंग सफर में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए डिजिटल दुनिया के सबसे फेमस यूट्यूब के चैनल को ग्रो करने का आइडिया लेकर आए हैं,
आज की तारीख में हर कोई जल्दी से जल्दी फेमस होना चाहता है और यूट्यूब एक ऐसा मध्यम है जिसे हम जल्दी ही अपनी अचीवमेंट हासिल कर सकते हैं। इस्लीये सभी यूट्यूब पर सक्सेस होना चाहता है और अपना चैनल बना लेते हैं लेकिन फिर उनका चैनल ग्रो नही हो पता तो चलें जानते हैं कि ऐसा कौन सा ट्रिक है जिसे आप भी फॉलो करके अपने चैनल को ग्रो कर सकते हैं-
1st Step – VIDEO QUALITY/CONTENT
जब भी हम नया यूट्यूब चैनल शुरू करते हैं तो हम बस अपने आप को फेमस यूट्यूबर की तरह बनने की सोचते हैं लेकिन फेमस और सफल होने के लिए अपने वीडियो को HD Quality में shoot भी करना होगा। बहुत लोग SD Quality में वीडियो शूट करते हैं और अपलोड करते हैं ऐसे वीडियो पर व्यूज तो आते हैं लेकिन वे सिर्फ हजार दो हजार तक ही सिमित होते हैं। इसके साथ ही आपका Content यूनिक होना चाहिए। बहुत लोग कॉपीराइटेड वीडियो/सॉन्ग अपने वीडियो में यूज कर लेते हैं जिसका कारण उनका चैनल मोनेटाइज नहीं होता या तो यूट्यूब के द्वारा डिलीट कर दिया जाता है
2nd Step – EDITING KNOWLEDGE
वीडियो रिकॉर्ड करके उसे प्रोफेशनल तारिके से एडिट करना भी viewers को आपके चैनल पर रुकने और आपके कंटेंट को पसंद करने की वजह बनती है। इसलिए जितना हो सके उतना आपको video editing सीखना चाहिए इसेसे आप अपने वीडियो को और बेहतर बना सकते हैं।
3rd Step – ANALYZE YOUR VIDEO AS AUDIENCE
जब आप अपने वीडियो को एडिट कर ले और अपलोड करने जा रहे हो तब एकबार और अपने वीडियो को देखें और इसबार अपने वीडियो को बतौर ऑडियंस देखे और सोचे ये वीडियो और अच्छा कैसे बन सकता है। इस तरह आप पाएंगे कि आप कुछ और अपने वीडियो में add कर सकते हैं जिससे आपका वीडियो और अच्छी लगे,
4th Step – POST YOUR VIDEO ON RIGHT TIME
यूट्यूब पर हम कभी भी अपने वीडियो पोस्ट कर देते हैं और फिर view नही आने पर उदास हो जाते हैं लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करने का भी सही टाइम होता है जिससे ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस engage होती है और यह टाइम आपको अपने यूट्यूब के डैशबोर्ड में बड़ी ही आसनी से देखने को मिल जाएगी कि आपकी ऑडियंस किस टाइम ज्यादा टाइम यूट्यूब पर spend करती है।
5th Step – KNOW YOUR AUDIENCE/SUBSCRIBER
आप अपने चैनल पर जैसा वीडियो डालेंगे उससे related interest वाले लोग ही आपके वीडियो को देखेंगे इसलिए वीडियो बनाने से पहले यहां देखे की जिस फील्ड से संबंधित आप वीडियो बना रहे हैं उस फील्ड में कितनी demand है और आप कितने लोगो तक अपने वीडियो के जरिये पहुंच सकते हैं
6th Step – UPLOAD VIDEO ON CONSISTENT WAY
किसी भी फील्ड में करियर बनाने के लिए हम consistent होना बहुत जरूरी होता है इससे हमारे काम के प्रति अपनी लगन दिखती है और यूट्यूब का algorithm ही ऐसा डिजाइन ही कि आप अगर लगातार वीडियो अपलोड करते जाएंगे आप पाएंगे कि audience अपने आप आपके वीडियो से engage हो रहे है और आपका चैनल जल्दी ही grow हो जाएगा
7th Step – ORGANISZE YOUR VIDEO DESCRIPTION AFTER PUBLISHING
फाइनल और सबसे important यह है कि आपको वीडियो publically रूप से अपलोड करने से पहले अपने वीडियो के description,keywords और वीडियो से related टैग सब कुछ सेट कर लेना है,और फिर अपलोड करना है इससे आप एक impresssive चैनल बना सकते हैं।
आपको हमारा यह सुझाव कैसा लगा कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं..
Really helpful 🥰