हर साल बोर्ड की परीक्षा खत्म होने के बाद हम सोचते हैं कि अब खूब मस्ती करेंगे,जब तक रिजल्ट्स नहीं आ जाते तबतक छूटियों में enjoy करेंगे, लेकिन अक्सर हमे छूटियों के बीच हमारे relatives और पडोसियो से यह सवाल जरूर सुनने को मिलता है कि अब हम 12 वी के लिए कौन सी stream ले रहे है? Infact साथ ही हमे कई लोगों से suggestion भी मिल जाते हैं कि साइंस लो तो इंजीनियर या डॉक्टर बनोगो,Commerce से C.A(Charted Accounted) और अगर कला के क्षेत्र में कुछ करना है तो आर्ट्स।
लेकिन क्या सच में हमारे Future के लिए इतने ही विकल्प हैं? और दसवी के बाद stream चुनना हमारे career के लिए कितना important है? आइए जानते हैं आज के इस article में –
जब हम बोर्ड की परीक्षा पास करते हैं तब हम उम्र की उस स्टेज में होते हैं जहां से हम अपने फ्यूचर की प्लानिंग शुरू करते हैं। और एक बेहतर भविष्य के लिए अच्छा सा जॉब या अचीवमेंट पाना चाहते हैं। इसलिए हम उन फील्ड्स की तरफ देखते हैं जहां पर Opportunities दिखती है, ज्यादतर बच्चो के पास इस उम्र में उनकी अपनी रुचि किस फील्ड में है यह पता नहीं होता और हम बस अपनी सोसाइटी के प्रेशर में कोई सी भी स्ट्रीम ले लेते हैं और बाद में गिल्ट फील करते हैं लेकिन असल में हमें सही जानकारी नहीं होती है कि अभी भी हमारे पास बहुत सारी जॉब के अवसर हैं। इनफैक्ट आज के समय में इंटर का value बस elementary education का हिस्सा बन कर रह गया है। सही माईने में हमारी पढ़ाई तब पूरी होती है जब हम ग्रेजुएट होते हैं।
बहुत लोगो का मानना है कि बैंकिंग के लिए आपका कॉमर्स से ग्रेजुएट होना चाहिए लेकिन असल में ऐसा नहीं है। अगर आप इसके जॉब नोटिफिकेशन को देखेंगे तो पाएंगे कि आपकी योग्यता बस किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए।
अगर आप भी उनमें से हैं जिन्हें अभी पता नहीं है कि उन्हें किस फील्ड में इंटरेस्ट है तो मेरे personal view से उन्हें 12वीं साइंस स्ट्रीम से करनी चाहिए क्योंकि Science is all about – Study of Nature और आपकी एलीमेंट्री एजुकेशन तबतक अधूरा है जब तक आप प्रकृति के घटनाओ के बारे में 12वीं में नहीं पढेंगे, दूसरा फ़ायदा यह है कि आप ग्रेजुएशन कोई सी भी स्ट्रीम से कर सकते हैं। सिर्फ साइंस वाले स्टूडेंट्स के पास ही यह अवसर होता है कि अगर वो अपना स्ट्रीम चेंज करना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन में कर सकते हैं। यही अगर आप 12वीं कॉमर्स और आर्ट्स के स्टूडेंट्स है तो आप केवल अपनी फील्ड से ग्रेजुएशन कर सकते हैं।
हमें आपनी राय नीचे कमेंट में जरूर बताएं।