आज के समय में हर किसी के पास अपना मोबाइल फोन है और सभी लोगों के पास कोई ना कोई एक नंबर जरूर है, इंटरनेट के दौर में डेटा के इस्तेमाल के लिए भी हमें किसी न किसी सिम कार्ड कि जरुरत होती ही है, ऐसे में हम बहुत सारी सिम ले लेते है और उसके गुम हो जाने, टूट जाने या खराब होने पर ऐसे ही छोड़ देते हैं। इसका नतीजा यह होता है कि हमें पता ही नहीं होता है कि हमारे नाम पर कितने सिम कार्ड वर्तमान मे चालू है।
और अगर आपको ये तो पता है कि कौन सा सिम आपके नाम पर है लेकिन गुम हो जाने पर ये समझ नहीं आता है कि इसको कैसे बंद कराऊं , तो आज का ये article सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है।
भारत सरकार कि टेलिका़म और दूरसंचार मंत्रालय ने हाल ही में एक पोर्टल लॉन्च किया है जिसके through आपको ये पता चल जाएगा कि आपके id कार्ड पर किसी और ने तो सिम कार्ड नहीं ले रखा है और अगर है तो आप बड़ी ही आसानी से उसे report भी कर सकते हैं।
लिंक – https://tafcop.dgtelecom.gov.in/
इस वेबसाइट के खुलने पर
1st Step. सबसे पहले आपको अपना नंबर enter करना होगा
2nd Step. आपके नंबर पर telecom डिपार्टमेंट्स कि ओर से OTP आएगा जिसको आपको enter करना है।
और फिर आप अपने dashbord पर साफ तौर पे देख पाएंगे कि आपका नाम लिखा होगा और आपके आइडी से लिंक्ड सारे ही नंबर display कर रहे होंगे ।
अगर आपको किसी नंबर को रिपोर्ट करना है तो सबसे पहले उस नंबर के check बॉक्स पर tick करें और उसे रिपोर्ट कर दें।
आपके रिपोर्ट करते ही यह नंबर deactivate हो जाएगा ।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा हमें comment करके जरूर बतावे ।
Superb